
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड टीम (Team India) का जलवा रहा। इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान (ENG vs PAK) को हराकर टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी खाफी शानदार रहा, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) ने हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच नहीं पाई। हालांकि, अब आईसीसी (ICC) ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 की अपनी एक अलग ही प्लेइंग-11 चुनी है।
आईसीसी की इस प्लेइंग XI में फाइनल खेलने वाली पाकिस्तान पर भारतीय टीम भारी पड़ गई। भले ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन अब भी वह शानदार टीमों में गिनी जाती है। दरअसल, इस प्लेइंग-11 में दो भारतीय खिलाड़ी पूर्व कप्तान विराट कोहली और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। साथ ही स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप टीम में शामिल किया गया है।
Four 🏴 players and two each from 🇵🇰 and 🇮🇳
The @upstox Most Valuable Team of the Tournament ⬇️#T20WorldCup https://t.co/wdGDTWMiUA
— ICC (@ICC) November 14, 2022
इस प्लेइंग-11 में पाकिस्तान के दो ही खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि इंग्लैंड टीम भी चार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। इंग्लैंड के यह चारों खिलाड़ी ओपनर एलेक्स हेल्स, विकेटकीपर कप्तान जोस बटलर, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन और पेसर मार्क वुड हैं। जबकि पाकिस्तान टीम से शादाब खान और शाहीन अफरीदी को जगह मिली है।
इसके अलावा एक-एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स, जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा और साउथ अफ्रीका से एनरिक नॉर्किया को चुना गया है। यह प्लेइंग XI दुनिया की सबसे वैल्युएबल टीम है। इस टीम को देखने के बाद कई लोग यह भी कहा रहे हैं कि, भले ही पाकिस्तान फाइनल में जगह बना पाई, लेकिन भारतीय टीम हर चीज़ में उनसे बेहतर और मजबूत है।