LCL

    Loading

    -विनय कुमार

    क्रिकेटप्रेमियों के लिए क्रिकेट की दुनिया की तरफ से बड़ी सौगात मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दुनिया के कई महान खिलाड़ी एक बार फिर अब क्रिकेट के मैदान में नजर आने जा रहे हैं। और, इसकी शुरुआत इसी महीने होने जा रही है ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ (Legends Cricket League LCL)।

    इसमें हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं, तो कई के नाम आने बाकी भी हैं। इस लीग में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक है- ‘इंडिया महाराज’ (India Maharaja)। इस टीम में मोहम्मद कैफ Mohammad Kaif) और स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny), वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), के हिस्सा लेने की पुष्टि की जा रही है। दूसरी टीमों में पाकिस्तान के पूर्व घातक गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), वसीम अकरम (Wasim Akram),  श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) जैसे धुरंधर हस्तियां मैदान में होंगे।

    ‘Legend’s Cricket League’ के कमिश्नर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने बयान में कहा, “इंडियन क्रिकेट में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) का बढ़िया योगदान रहा है। मेरा मानना है कि ये दोनों इस लीग में बढ़िया प्रदर्शन करे है।इस बार के लीग का एडिशन मस्कट, ओमान (Muscut Oman) में 20 जनवरी से शुरू होगा।”

    लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीईओ रमन रहेजा (Raman Raheja, CEO, Legend’s Cricket League) ने कहा, “कैफ और बिन्नी (Mohammad Kaif Stuart Binny) के ‘इंडियन महाराज’ (Indian Maharaja) टीम में शामिल होने से हमें खुशी है। इनके अनुभव का काफी असर नजर आएगा। मुझे विश्वास है कि ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के माहौल में एनर्जी लाने में भूमिका निभाएंगे।”