The Hundred 2022 dwayne-bravo-historic-feat-becomes-the-first-bowler-in-the-world-to-take-600-wickets-in-t20-cricket

    Loading

    नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह टी20 क्रिकेट में अच्छे अच्छे दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं। 38 साल के ब्रावो इस समय ‘द हंड्रेड’ (The Hundred 2022) टूर्नामेंट में कमाल दिखा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को खेले गए एक मैच में ब्रावो ने ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। 

    ड्वेन ब्रावो  (Dwayne Bravo) ने टी20 क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए। खास बात यह है कि, ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज अभी तक 500 विकेट तक नहीं पहुंच पाया है।

    गुरुवार को नॉर्दन सुपरचार्जर और ओवल इनविनसीबल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर की तरफ से खेल रहे ड्वेन ब्रावो ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया। इस मैच से पहले ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट में 598 विकेट दर्ज थे। ब्रावो ने ओवल इनविनसीबल्स के खिलाफ 20 गेंदों में 29 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। 

    ब्रावो  (Dwayne Bravo) ने रिले रोसौव को  LBW आउट कर अपना 599वां शिकार बनाया। वहीं, उन्होंने सैम कुर्रन को बोल्ड कर उन्होंने 600 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही ड्वेन ब्रावो अब वर्ल्ड क्रिकेट में एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम 600 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 466 विकेट हैं।

    मैच की करें तो, नॉर्दन सुपरचार्जर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। वहीं, ओवल इनविनसीबल्स ने लक्ष्य हदिल कर यह मैच जीत लिया। 

    टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

    • ड्वेन ब्रावो – 600*
    • राशिद खान – 466
    • सुनील नरेन – 460
    • इमरान ताहिर – 451
    • शाकिब अल हसन – 418