the-hundred 2022 tom-helm-with-a-fantastic-catch-of-colin-munro-for-birmingham-phoenix- vs Trent Rockets in-the-hundred-video

    Loading

    नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने ऐसे नज़ारे देखें होंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। कभी कोई बल्लेबाज अजीब शॉट लगा देता है, तो कभी कोई खिलाड़ी ऐसी फील्डिंग करता है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाए। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 गेंदों वाले ‘द हण्ड्रेड’ (The Hundred 2022) टूर्नामेंट में देखा गया। 

    दरअसल, बर्मिंघम फिनिक्स (Birmingham Phoenix) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में बर्मिंघम ने ट्रेंट रॉकेट्स को 14 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। लेकिन, इस मैच में एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स की पारी के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ कॉलिन मुनरो (Colin Munro) बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, बर्मिंघम फिनिक्स की तरफ से टॉम हेल्म (Tom Helm) गेंदबाजी कर रहे थे। 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Spark Sport (@sparknzsport)

    टॉम हेल्म (Tom Helm) ने गेंदबाजी करते हुए दोहरी भूमिका निभाई। टॉम हेल्म ने कॉलिन मुनरो को गेंद डाली। कॉलिन मुनरो ने शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन, गेंद सीधे गेंदबाज के हाथ में चली गई। इस तरह टॉम हेल्म ने दोहरी भूमिका निभाते हुए कॉलिन मुनरो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मुनरो जिस समय आउट हुए तब वो 8 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे। हेल्म ने उन्हें अपनी ही गेंद पर एक जबरदस्त और अद्भुत कैच लपक कर कॉलिन मुनरो को आउट किया।

    अब सोशल मीडिया पर इस नज़ारे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैमरे के तीन एंगल से इस अद्भुत कैच को देखने को मिल रहा है। हेल्म ने जो कैच लपका वो देखने में कड़ी आसान लग रहा था। लेकिन, जब इस कैच को तीनों साइड से देखा गया, तब देखा गया कि, हेल्म के लिए यह बिलकुल आसान नहीं था।