Harbhajan, Bhuvneshwar, IPL

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 का सीजन आरंभ होने में अब चांद दिन ही बचे हैं। देश और दुनिया के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को लीग क्रिकेट के इस सबसे लोकप्रिय महासमर का बेसब्री से इंतजार है। अबकी नए सीजन में रोमांच और बढ़ेगा, क्योंकि इस सीजन में दो और नई टीमें जुड़ गई हैं। IPL 2022 में 10 टीमें मैदान में होंगी। ऐसे में मैदान में खूब छक्के-चौकों की बरसात होगी। वहीं सभी टीम में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिनकी बोलिंग बेहद कसी हुई है। आइए जानें ऐसे गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं।

    IPL में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल करने वाले Top-10 गेंदबाज़

    1. हरभजन सिंह, (Harbhajan Singh): 1268 डॉट बॉल

    2. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar): 1,267 डॉट बॉल

    3. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): 1,265 डॉट बॉल

    4. सुनील नरेन (Sunil Narain): 1,249 डॉट बॉल

    5. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga): 1,155 डॉट बॉल

    6. अमित मिश्रा (Amit Mishra): 1,154 डॉट बॉल

    7. पीयूष चावला (Piyush Chawla): 1,151 डॉट बॉल

    8. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar): 1,076 डॉट बॉल

    9. डेल स्टेन (Dale Steyn): 1,022 डॉट बॉल

    10. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): 987 डॉट बॉल