Rishabh Pant, Cheteshwar Pujara, Shreyas Iyer

    Loading

    विनय कुमार

    साल 2022 के समापन के समय भारत टेस्ट क्रिकेट में ICC World Test Championship, 2021-23 के सीज़न में दौरे स्थान पर कायम है। आगामी कुछ मैचों में फाइनल तक पहुंचने को लेकर तस्वीरें साफ हो जाएंगी। इसके लिए दुनिया के अन्य देशों की हार जीत के समीकरण  भी पड़ा खेल निभाएंगे। आइए जानें साल 2022 के तीन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम और उनके आंकड़े।  

    ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

    अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में साल 2022 में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper) ने बनाया। इस साल कुल खेले 7 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 61.81 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए। जिसमें 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं।

    श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

    टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस साल के दौरे नंबर के बल्लेबाज़ रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)। उन्होंने  साल 2022 में कुल खेले 5 मैचों की 8 पारियों में 60.28 की औसत से 422 रन बनाए।

    चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

    तीसरे पायदान पर रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)। उन्होंने साल 2022 में कुल खेले 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 45.44 की औसत से 409 रन बनाए। जिसमें 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं।