File Pic
File Pic

    Loading

    विनय कुमार-

    टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर वन पोजिशन पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। 9 फरवरी से आरंभ हो रही 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series AUS vs IND 2023) में यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर देती है, तो ये हो जाएगा। भारत को कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी कमर कस रही है भारत को कड़ा मुकाबला देने के लिए। 

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच के लिए जो टीम घोषित की है, उसमें ये खिलाड़ी शामिल हैं – 

    टीम ऑस्ट्रेलिया (Team Australia)

    पैट कमिंस (Patt Cummins), एश्टन एगर (Ashton Agor), स्कॉट बोलैंड (Scott Boland), एलेक्स केरी (Alex Carey), कैमरून ग्रीन (Cameron Green), पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), ट्रैविस हेड (Travis Head), उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne), नाथन लियोन (Nathan Lyon), लांस मॉरिस (Lance Morris), टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (Steve Smith), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson), डेविड वार्नर (David Warner)।

    पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से 13 फरवरी के दरम्यान होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम बेंगलुरू में प्रैक्टिस शुरू कर चुकी है, वहीं टीम इंडिया नागपुर में अपनी कमर कस रही है।

    टीम इंडिया (Team India)

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), केएल राहुल (KL Rahul Vice Captain), शुभमन गिल (Shubhman Gill), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), विराट कोहली (Virat Kohli),  केएस भरत (KS Bharat Wicket-keeper), इशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), उमेश यादव (Umesh Yadav), जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)।

    ऑस्ट्रेलिया vs भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल

    1. पहला मैच : 9 फरवरी से 13 फरवरी, नागपुर

    (IND vs AUS 1st Test Match, 2023 Nagpur)

    2. दूसरा मैच : 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

    (IND vs AUS 2nd Test Match, 2023 Delhi)

    3. तीसरा मैच : 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

    (IND vs AUS 3rd Test Match, 2023 Dharmshala)

    4. चौथा मैच – 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

    (IND vs AUS 4th Test Match, 2023 Ahmedabad)