
-विनय कुमार
पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की T20I सीरीज के लिए अपनीर टीम का एलान कर दिया है। पहले यह सीरीज 25 मार्च को आरंभ होने वाली थी, जिसे अब एक दिन पहले आरंभ किया जाएगा। यानी, सीरीज का पहला मैच 24 को खेला जाएगा। दूसरे और तीसरे मैच की तारीख़ भी बदली। आइए जानें इस सीरीज का पूरा शेड्यूल –
PAK vs AFG T20I Series, 2023 का शेड्यूल
1. पहला मैच : 24 मार्च
मैदान: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
2. दूसरा मैच : 26 मार्च
मैदान: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
3. तीसरा मैच : 27 मार्च
मैदान: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
🚨 Pakistan squad for T20I series against Afghanistan in Sharjah 🚨#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/gzObBOQ25K
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2023
Afghanistan vs Pakistan T20I Series, 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
शान मसूद, आजम खान, फहीम अशरफ, साइम अयूब, इफ्तिकार अहमद, इसनुल्लाह, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान (Shadab Khan Captain), मोहम्मद वसीम, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, तैयब ताहिर, इमाद वसीम, जमान खान
रिजर्व प्लेयर: अबरार अहमद, हसीबुल्लाह, ओसामा मीर।