आज शाम ‘राजस्थान रॉयल्स’ बनाम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’, जानें IPL के इतिहास में इनके हेड-टू-हेड आंकड़े, कौन है किसपर भारी

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 के ताज़ा सीजन में आज टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला होगा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR IPL 2022) के बीच भिड़ंत होगी। शाम साढ़े सात बजे आरंभ होने वाले आज के इस मुकाबले में मैदान पर KKR के खिलाफ उतरने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 2 में उसे शिकस्त मिली है। 

    गौरतलब है कि, ठीक पिछले मैच में RR को GT ने राजस्थान 37 रन से हराया था। RR ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 मैचों में जीत मिली है। आपको याद दिला दें कि इस ताज़ा सीजन, IPL 2022 के अपने पिछले मैच में SRH ने KKR को 7 विकेट से पटखनी दी थी। आईपीएल में RR और SRH के बीच अब तक खेले गए मैचों, यानी, हेड-टू हेड&की बात , की जाए, तो कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का पलड़ा भारी है।

    रिकॉर्ड में KKR सवा सेर

    IPL का इतिहास बताता है कि IPL के आरंभ से लेकर आज तक RR और KKR के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें KKR सवा सेर नज़र आती है। अब तक कुल खेले गए 25 मैचों में से KKR ने 13 मैच जीते हैं।

    उसके सामने RR ने 11 मैचों में बाज़ी मारी है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। मैचों में पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 4 और RR से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 मैचों में फतह हासिल की है। वहीं, RR ने पहले बैटिंग करते हुए 8 और KKR से मिले जीत के लक्ष्य को चेज़ करते हु 3 मैच जीते हैं।

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

    जोस बटलर (Jos Butler), यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) संजू सैमसन (Sanju Samson Captain Wicket-keeper-Batter), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), रियान पराग (Riyan Parag), जेम्स नीशम (James Neesham), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)।

    कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

    एरोन फिंच (Aaron Finch), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Captain), नितीश राणा (Nitish Rana), आंद्रे रसेल (Andre Russell), शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson Wicket-keeper Batter), पैट कमिंस (Pat Cummins), सुनील नरेन (Sunil Narain), उमेश यादव (Umesh Yadav), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)।