csk
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई मिनी नीलामी में इंग्लैंड के धाकड़ ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को खरीदा। Chennai Super Kings के CEO Kasi Viswanathan के मुताबिक, इस फैसले से MS Dhoni बड़े खुश थे। उन्होंने इशारा दिया कि बेन स्टोक्स टीम के अगले कप्तान बनाए जा सकते हैं।

    बेन स्टोक्स ने ICC T20 World Cup, 2022 हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा ICC ODI World Cup, 2019 में इंग्लैंड की जीत में भी उनकी ख़ास भूमिका रही थी। वह इंग्लैंड के क्रिकेट के इतिहास का पहला वर्ल्ड कप था।

    Thing about being a Test batsman is that you handle all conditions Ben Stokes on pitches

    ESPN Cricinfo से अपनी खास बातचीत में Chennai Super Kings (CSK) के सीईओ ने कहा- “हम स्टोक्स (Ben Stokes IPL 2023) को लेने के लिए काफी उत्साहित थे, और हमारी बोली सफल रही। हमें खुशी है।  हम अपनी टीम के लिए एक ऑल-राउंडर चाहते थे। MS Dhoni भी Stokes की एंट्री से बड़े खुश हुए। Chennai ने Ben Stokes को 16 करोड़ 25 लाख रुपए में ख़रीदा।”