Team India
File Photo

    Loading

    न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series 2021) 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम आई दिया की निगाहें 25 नवंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test Series, 2021) पर टिकी हैं। 

    टेस्टसीरीज का पहला मुक़ाबला कानपुर के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की कमान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane Captain) के हाथ होगी। एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, पहल टेस्ट मैच में भारत के धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

    गौरतलब जा कि न्यूज़ीलैडज के खिलाफ जयपुर में खेले गए सीरीज के पहले T20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 62 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अब कानपुर टेस्ट में कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ वो मैदान में बल्ला का जौहर दिखाने उतरेंगे। 

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि सूर्य कुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक खेले 11 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 244 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं। साथ ही, टीम इंडिया के इंग्लैंड के पिछले दौरे में वे टेस्ट टीम में भी शामिल थे।

    ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया की जो टेस्ट टीम पहले से बनी है, इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम शुमार नहीं है। लेकिन, हो सकता है किसी एक को आराम देकर उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है।  

    कानपुर में 25 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए जो टीम बनी है, इस प्रकार है –

    अजिंक्य रहाणे (Captain), चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल (KL Rahul), ऋद्धिमान साहा, श्रीकर भरत, जयंत यादव (Jayant Yadav), उमेश यादव (Umesh Yadav), इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna)।

    – विनय कुमार