shami

    Loading

    विनय कुमार

    पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के इंग्लैंड के दौरे में भारत ने 16 अगस्त 2021 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से धूल चटाकर रोमांचक जीत हासिल की। इस शानदार जीत में भारत के घातक तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के तगड़े अर्धशतक ने भी कमाल की भूमिका अदा की।

    टीम इंडिया ने 16 अगस्त 2021 की रात जैसे ही मैच जीता कई कीर्तिमान भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। इसमें से एक न ये भी रहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टेस्ट टीम बन गई है। भारत ने इस मामले में ताज़ा सीरीज की मेज़बान इंग्लैंड की टीम को ही पछाड़ा। ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। इस मैच में धारदार और शानदार बोलिंग करने वाले भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में भी कीर्तिमान गढ़े।

    क्रिकेट का इतिहास बताता है कि टीम इंडिया ने 1 जनवरी 2014 से लेकर अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं। उन 77 मैचों में से भारत ने 42 मैच जीते और 20 टेस्ट मैचों में हार मिली। 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। इस कुल मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा 759 रन का रहा। वहीं, दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के दौरे (India vs Australia Test Series 2020-21) में टीम इंडिया को अपने टेस्ट इतिहास का अब तक का एक पारी में शर्मनाक न्यूनतम स्कोर 36 रन बनाने का खराब रिकॉर्ड भी झेलना पड़ा।

    बीते 7 सालों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है। इंग्लैंड ने पिछले 7 साल में 94 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 41 टेस्ट मैच में उसे जीत मिली, और 38 में हार। 15 मैच ड्रॉ रहे।

    इंग्लैंड ने खेले 94 मैचों की 175 पारियों में बल्लेबाजी की। इस दौरान उसका सर्वोच्च स्कोर 629 और शर्मनाक न्यूनतम स्कोर 58 रन रहा। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 7 साल में 71 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 37 मैचों में उसे जीत मिली, जबकि 24 में हार का मुंह देखना पड़ा और 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। 144 सालंके टेस्ट क्रिकेट के पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ‘ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2019-21’  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL 2021) जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

    न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते 7 साल के दौरान 60 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33 टेस्ट मैचों में उसे जीत मिली, जबकि 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। और, 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। इस दौरान किसी एक टेस्ट मैच में उसका सबसे बड़ा स्कोर 715 और न्यूनतम, यानी सबसे कम स्कोर 90 रन रहा। चौंकाने वाली बात ये भी देखी जा सकती है कि 7 सालों की लिस्ट में शामिल देशों की टेस्ट टीमों में से अफगानिस्तान को छोड़कर सभी का मिनिमम, यानी न्यूनतम स्कोर 100 रन से कम रहा है। इस दरम्यान अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) का न्यूनतम स्कोर 103 रन रहा।

    अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि बीते 7 साल में भारतीय टेस्ट टीम के ‘टेल एंडर्स’ (Tail Enders Batsman), यानी बल्लेबाज़ी क्रम में 8 से 11 नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज के रन बनाने की बात की जाए, तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने बीते 7 सालों के टेस्ट इतिहास में खेले 49 टेस्ट मैचों में 13.16 की औसत से 566 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 हाफ सेंचुरी भी निकली।

    उनका बेस्ट स्कोर हाल ही में भारत के ताज़ा दौरे के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रहा। उन्होंने नाबाद 56 रन बनाए। इस मैच को भारत ने बड़े ही रोमांचक मुकाबले में मैच के आखिरी दिन जीत लिया। सिर्फ दो सेशन की बल्लेबाजी में ‘विराट-सेना’ के सूरमाओं ने अंग्रेज़ी टीम के 10 के 10 विकेट सफाचट कर दिए और मैच अपने नाम लिया।

    टेल एंडर्स की बल्लेबाजी वाली लिस्ट में टॉप-5 में टीम के घातक तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) भी शामिल हैं। हालांकि, बीते 7 सालों में उन्हें सिर्फ 15 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उमेश यादव (Umesh Yadav) छठे और भारतीय टेस्ट टीम के मौजूद सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) सातवें स्थान पर हैं।

    भुवनेश्वर कुमार चौथे पायदान पर हैं। भुवनेश्वर कुमार ने बीते 7 सालों में खेले 15 टेस्ट मैचों में 22.80 की औसत से 456 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 63 रन नॉट आउट का रहा। उमेश यादव ने 39 टेस्ट मैचों में 322 रन बनाए और इशांत शर्मा के बल्ले से बीते 7 सालों में 50 टेस्ट मैचों की बल्लेबाजी में 280 रन निकले।

    गौरतलब है कि, इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय टेस्ट टीम के धाकड़ ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। पिछले 7 सालों में उन्होंने 34 टेस्ट मैच खेले। और समूची भारतीय टेस्ट टीम के अकेले टेल एंडर्स बल्लेबाज रहे जिसने इस दौरान 1000 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इन 34 टेस्ट मैचों में 37.32 की औसत से 1157 रन बनाए हैं। इस 1157 रनों में उनके बल्ले से निकले 10 अर्धशतक भी शामिल हैं। 34 टेस्ट मैचों में खेले पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 90 रन रहा।

    बेस्ट टेल एंडर्स भारतीय बल्लेबाजों में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin off-spinner Team India) दूसरे स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन बीते 7 साल में 42 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उनके बल्ले से 20.77 की औसत से 935 रन निकले। इस आंकड़े में उनके बल्ले से निकला एक शानदार शतक और 3 जानदार अर्धशतक भी शामिल हैं। इन दरम्यान उनका बेस्ट स्कोर 106 रन का रहा।