Today at 7:30 pm, there will be a clash between LSG vs MI in Lucknow, know the head to head statistics of IPL between Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians and who has the upper hand

Loading

आज शाम साढ़े सात बजे लखनऊ में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच संग्राम होगा। आइए जानें आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के हेड टू हेड आंकड़े।

गौरतलब है कि LSG की टीम का आईपीएल में यह दूसरा सीजन है। MI और LSG के बीच अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं। अपने पहले सीजन IPL 2022 में LSG ने MI के खिलाफ दोनों मैच जीते थे। पहला मैच 16 अप्रैल 2022 को ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें। LSG ने MI को 18 रनों से हराया था। और, दूसरा मैच 25 अप्रैल 2022 को मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें LSG ने MI को 36 रनों से पटखनी दी थी।

IPL 2023 के ताज़ा सीजन में LSG और MI का आज पहला आमना-सामना होगा। आपसी दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखें, तो LSG का पलड़ा भारी नज़र आता है। 

IPL 2023 के Points Table की बात करें, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक कुल खेले 12 मैचों में 6 में जीत, 5 में हार का सामना करना पड़ा है। और एक मैच बेनतीजा होने के बाद IPL 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में 13 प्वाइंट्स और +309 के नेट रन रेट के साथ 4थे पायदान पर है। 

जबकि, Mumbai Indians की की टीम ने अब तक खेले कुल 12 मैचों में 7 में जीत हासिल की है और 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 Points Table में MI की टीम 14 पॉइंट और -0.117 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमें टक्कर की हैं। हां, नेट रन रेट को देखें, तो LSG का पलड़ा भारी है।

आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Lucknow Super Giants IPL 2023 Team)

केएल राहुल (KL Rahul Captain), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

मुंबई इंडियंस (MI Mumbai Indians IPL 2023 Team)

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन।

-विनय कुमार