
नई दिल्ली: आज यानी 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर झे रिचर्डसन (Jhye Richardson Birthday) का जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुआ था। वह ऑस्ट्रेलिया टीम के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। झे रिचर्डसन टीम के तेज गेंदबाज हैं, जो आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। रिचर्डसन बिग बैश लीग भी खेलते हैं, जहां वह मुश्किल समय में अपने टीम के लिए विकेट्स चटकाकर देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया युवा गेंदबाज झे रिचर्डसन ने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में महज 19 साल में अपना डेब्यू किया था। अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक वह केवल दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन टेस्ट में 45 रन देकर पांच विकेट लेना है। झे रिचर्डसन के वनडे करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 92 रन बनाए हैं। जबकि अपने नाम 24 विकेट किए हैं। वहीं टी-20 करियर में झाय रिचर्डसन ने 9 मैच खेल 9 विकेट हासिल किए हैं।
झे रिचर्डसन को दिसंबर 2015 में 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे। अगर आईपीएल में झे रिचर्डसन की मौजूदगी की बात करें तो, वह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने पिछले साल 2021 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था।
अवॉर्ड्स की बात करें तो झे रिचर्डसन ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा एलन बॉर्डर मेडल समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।