आज Gujarat Giants और Manipal Tigers के बीच मुकाबला, जानिए शेड्यूल और लाइव टेलीकास्ट

    Loading

    -विनय कुमार

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में (Legends League Cricket Season-2) आज 19 सितम्बर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स (Manipal Tigers vs Gujarat Giants) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ंत होगी। मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ललकारेंगे।

    इस ताज़ा सीज़न में देखा जा रहा है कि अब तक खेले गए मैचों में टारगेट चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है। टॉस महत्वपूर्ण है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करना चाहती है।

    गौरतलब है कि, लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए बढ़िया है। हाई स्कोरिंग पिच है। इसके कारण टारगेट का पीछा करने वाली टीम को संयम के साथ खेलना पड़ रहा है।

    आज Manipal Tigers vs Gujarat Giants मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network पर किया जाएगा। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Fancode App और Disney+hotstar पर मिलेगी।

    दोनों टीम 

    मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers)

    हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), ब्रेट ली (Brett Lee), मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan), फिल मस्टर्ड (Phil Mustard Wicket-keeper), मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif), रयान साइडबॉटम (Ryan Sidebottom), लांस क्लूजनर (Lance Clusener), दिमित्री मस्कारेनहास (Dimitri Maskarrenhas), रोमेश कालुविथ्राना (Romesh Kaluvitharna Wicket-keeper), डैरेन सैमी (Darrain Sammy), कोरी एंडरसन (Anderson), इमरान ताहिर (Imran Tahir), रितिंदर सोढ़ी (Ritinder Sodhi), परविंदर अवाना (Parvinder Avana), वीआरवी सिंह (VRV Singh)।

    गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)

    वीरेंद सहवाग (Virender Sehwag Captain), क्रिस गेल (Chris Gayle), पार्थिव पटेल (Parthiv Patel Wicket-keeper), अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis), मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla), लेंडल सिमंस (Lendal Seimens), मिशेल मैक्लेनाघन (Mitchell Mcnoughan), स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny), केविन ओ ब्रायन (Kevin O’Brien), डेनियल विटोरी (Daniel Vittori), अशोक डिंडा (Ashok Dinda), जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma), ग्रीम स्वान (Graeme Swan) रिचर्ड लेवी (Richard Levy), क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett), एल्टन चिगुंबुरा (Elton Chigumburra)।