trent-boult-released-from-central-contract-by-new-zealand-cricket-over-family-reasons-and-play-domestic-leagues

    Loading

    वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कीवी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) के साथ अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) को खत्म करने का फैसला किया है। इस तेज गेंदबाज ने परिवार को अधिक समय देने के लिए यह फैसला किया है। ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि, उनके पास अब सीमित करियर ही बचा है। हालांकि वह घरेलू लीग में खेलते रहेंगे। 

    ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के इस फैसले के पीछे टी20 लीग को कारण माना जा रहा है। बता दें कि, आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 16 मैच खेलने के बाद वह सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे। वहां उन्होंने 2 जून से टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। ऐसे में वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाए। 

    ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और न्यूजीलैंड बोर्ड दोनों ने इस फैसले पर सहमति जताई। बोर्ड के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि बोल्ट ने चर्चा के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि वह अब और किसी टूर पर नहीं जाना चाहते है। वह अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि, “हम बोल्ट की स्थिति का सम्मान करते हैं। वह अपने तर्क के बारे में हमारे साथ पूरी ईमानदारी के साथ आया। हम उसे बतौर कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी के रूप में खोने से दुखी हैं। लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान भी करते हैं।’

    ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने फैसले के बारे बताते हुए कहा कि, ‘यह मेरे लिए वास्तव में एक कठिन निर्णय रहा। मैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं।  देश के लिए क्रिकेट खेलना बचपन का सपना था और मुझे पिछले 12 वर्षों में टीम के साथ जो कुछ भी हासिल हुआ है, उस पर बहुत गर्व है।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘यह फैसला मेरी पत्नी गर्ट और हमारे 3 युवा लड़कों के बारे में है। परिवार हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ा प्रेरक रहा है और मैं इसे सबसे पहले रखने। क्रिकेट के बाद जीवन के लिए खुद को तैयार करने में सहज महसूस करता हूं।’

    ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, वह इस बात को भली भांति जानते है कि, उनके इस कदम से न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने की संभावना कम हो जाएगी।  उन्होंने कहा कि, वह अभी भी देश की तरफ से खेलना चाहते हैं और मुझे लगता है कि मेरे पास इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन करने का कौशल है। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट नहीं होने से मेरे सेलेक्शन की संभावना प्रभावित होगी।’ 

    बोल्ट ने कहा कि, ‘एक तेज गेंदबाज के रूप में मुझे पता है कि मेरे पास एक सीमित करियर है और मुझे लगता है कि अगले चरण में जाने का यह समय सही है।’

    न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट 78 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान 28 की औसत से 317 विकेट लिए हैं। 30 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 10 बार 5 और एक बार 10 विकेट लिया है। वहीं उन्होंने 93 वनडे में 25 की औसत से 169 विकेट झटके हैं। 34 रन देकर 7 विकेट बेस्ट है। 8 बार 4 और 5 बार 5 विकेट लिया है। इसके अलावा वे 44 टी20 इंटरनेशनल में 62 विकेट झटक चुके हैं। 34 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है।

    ट्रेंट बोल्ट का टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।  उन्होंने 165 मैच में 26 की औसत से 192 विकेट लिए हैं। 18 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट है।