हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच छिड़ी ‘ट्विटर जंग’, भज्जी ने लताड़ते हुए लिखा- चल फिक्‍सर दफा हो

    Loading

    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pak Won Against IND) को मिली पहली जीत को मिले 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दिमाग से जीत का नशा उतरा नहीं है। जिसके बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी अब बदतमीज़ी पर उतारू हो गए हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल (Troll) करने लगे हैं। जिसमें सबसे पहला नाम अब मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का आ रहा है। जिसने टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को ट्विटर (Twitter) पर ट्रोल करने की गुस्ताखी की है। जिसके बाद दोनों के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ गई। 

    आमिर ने की बहस की शुरुआत 

    इस बहस की शुरुआत पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने की थी। उन्होंने एक ट्विटर पर यूट्यूब लिंक शेयर की, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुराने टेस्ट मैच की वीडियो क्लिप था। इस मैच में शाहिद अफरीदी हरभजन सिंह की लगातार 4 गेंदों पर चार छक्के लगाए थे। आमिर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए तंज कसा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कैसे हो सकता है। 

    भज्जी ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

    अब आमिर की इस गुस्ताखी को हरभजन सिंह कैसे माफ़ करते। उन्होंने भी मोहम्मद आमिर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल याद दिला दी। बता दें कि फिक्सिंग के आरोप में आमिर पर पांच साल का बैन लगा था। आमिर के ट्वीट के बाद हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए लिखा, ‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? आपको और आपके बाकी साथियों को शर्म आनी चाहिए आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया।’

    हरभजन ने कहा- दफा हो जाओ 

    उसके बाद हरभजन सिंह ने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एशिया कप के एक मैच में मोहम्मद आमिर की गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। हरभजन सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘फ़िक्सर को सिक्सर, दफा हो जाओ आमिर। ‘हरभजन ने लिखा, उन्हें इस तरह के लोगों से बात करने में गंदा लगता है।’

    आमिर ने किया पलटवार 

    हरभजन सिंह की तीखी बोली पर मोहम्मद आमिर कैसे चुप रह जाते। उन्होंने भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘आप बड़े ढीठ हैं, मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन पहले आप को मुंह की खानी पड़ी है। अब हमें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखो। वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो।’

    टी20 वर्ल्ड कप में भारत कि हार 

    बता दें कि ICC टी20 वर्ल्ड में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। जो पाकिस्तान की भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत थी। पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने पाकिस्तान को महज 152 रनों का लक्ष्य ही दे पाई। इसके जवाब में 152 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया।