Under 19 World Cup Final: भारत 177 रन पर ऑल आउट

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में शुरू अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 177 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उतरी भारतीय टीम की शुरुवात

Loading

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में शुरू अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 177 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उतरी भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर नहीटिक सका. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल सर्वाधिक 88 रन बनाए. वही बांग्लादेश के गेंदबाज अभिषेक दास ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके.

ख़राब शुरुवात 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुवात अच्छी नही रही. भारत ने 15 रन के स्कोर पर दिव्यांश सक्सेना (2) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. p विकेट खोने के बाद मैदान में आए तिलक वर्मा और आशीष जायसवाल ने पारी को संभालते हुए दुसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी दी, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 38 के स्कोर पर आउट होगए.

मध्य और निचला क्रम नाकाम 
भारत 32 ओवर तक काफी मजबूत स्तिथि में था. उसने तीन विकेट 152 रन बना लिया था. लेकिन जैसे ही यशस्वी जायसवाल (88) आउट हुए उसके बाद भारत की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई. कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नही टिक पाया और 24 रनों पर छह विकेट खो दिया. 

बांग्लादेश की बेहतरीन गेंदबाजी 
टॉस टी कर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश की  टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की. यशस्वी जायसवाल को छोड़ कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज सामने नही टिक पाया.  अविषेक दस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वही शोरिफुल इस्लाम और तंजीम शकीब ने दो-दो विकेट लिए. 

टीमें इस प्रकार: 

भारत:  यशस्वी जायसवाल, दिव्यांशु सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व  अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।

बांग्लादेश:  परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अविषेक दास, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन सकीब।