Sanju Samson
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत ने टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल नहीं करने पर फैंस के साथ कई दिग्गज भी काफी नाराज हुए थे। संजू के टीम में होने से बीसीसीआई (BCCI) की काफी आलोचना भी हुई थी। लेकिन, अब हाल ही में संजू को इंडिया-ए की कप्तानी सौंपी गई है। जिसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने प्रतिक्रिया दी है। 

    कनेरिया ने संजू सैमसन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘संजू के पास बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। इनका बैटिंग स्टाइल ऑस्ट्रेलिया में आपके लिए एक्स-फैक्टर होता। बाउंसी विकेट पर संजू से बेहतर कोई नहीं खेल सकता। हालांकि, संजू को अब इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। लेकिन, बीसीसीआई ने उन्हें टी20 विश्वकप के लिए टीम में शामिल नहीं किया तो इसके दबाव में आकर उन्हें कप्तानी सौंपी है।’ 

    कनेरिया ने आगे कहा, ‘अपनी नेशनल टीम के लिए किसी भी श्रेणी में कप्तानी करना गर्व की बात है। ऐसे में संजू सैमसन के लिए यह सबसे खास मौका है। अगर उनकी कप्तानी में इंडिया ए सीरीज जीतती है तो यह उनके करियर के लिए बहुत अच्छा होगा।’ 

    बता दें कि, न्यूजीलैंड-ए टीम भारत दौरे पर है। इस दौरान तीन टेस्ट मैचों की अनऑफीशियल सीरीज भी खेली जा रही है। इसके बाद तीन वनडे मैचों की अनऑफीशियल सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए संजू को इंडिया-ए का कप्तान बनाया है। यह सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी, जबकि 27 सितंबर को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।