urvashi-rautela-wished-naseem-shah-on-20th-birthday wish

    Loading

    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती है। उर्वशी रौतेला को क्रिकेट (Cricket) में काफी दिलचस्पी है। उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर काफी चर्चा होती है। लेकिन, अब उर्वशी रौतेला का नाम पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के साथ जुड़ रहा है। 

    दरअसल, 15 फरवरी को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दे डाली। 

    नसीम शाह  (Naseem Shah) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में नसीम के साथ टीम के सीनियर ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) भी हैं। उर्वशी ने इसी तस्वीर पर नसीम शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह। डीएसपी बनने पर आपको बधाई।’

    बात यहीं खत्म नहीं हुई। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के मैसेज पर नसीम शाह (Naseem Shah) ने उन्हें शुक्रिया कहा। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच में कुछ चल रहा है, इस बात की चर्चा हो रही है। पिछले साल उर्वशी रौतेला भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने दुबई गई थी। इस दौरान उर्वशी ने एक रील शेयर की थी। इस वीडियो में एक तरफ उर्वशी मैच को एन्जॉय कर रही थी। तो दूसरी तरफ नसीम को हंसते हुए दिखाया गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने बाद में वह वीडियो को डिलीट कर दिया था। 

    इसके बाद जब नसीम शाह से उर्वशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘उन्हें नहीं पता कि उर्वशी कौन है? और पता नहीं लोग इस तरह के वीडियो क्यों बनाते हैं। मेरा फोकस इस समय सिर्फ क्रिकेट पर है।’ 

    मालूम हो कि, हाल में नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस ने डीएसपी बनाया है। क्वेटा के आईजी बलूचिस्तान पुलिस ऑफिस में नसीम को सम्मानित किया गया था।