venkatesh-prasad-and-aakash-chopra-fight-on-kl-rahul-take-new turn

    Loading

    मुंबई: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ दिनों से अच्छे फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। केएल राहुल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। इसी मुद्दे को लेकर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) में चल रहा विवाद ओर भी बढ़ गया है। इन दोनों के रिश्ते में अब ओर भी बड़ी फूट पड़ गई है। 

    दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कई दिनों से कुछ अच्छे फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में एक तरफ वेंकटेश प्रसाद लगातार राहुल की असफलता की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा राहुल के बचाव में उतरे है। इसी बात को लेकर आकाश चोपड़ा और  वेंकटेश प्रसाद के बीच बहस शुरू हो गई। 

    आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक ट्वीट करते हुए वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) को बातचीत के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर बुलाया। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया कि, ‘विचारों में अलगाव होना जायज है। इसे लेकर हम LIVE बहस कर सकते हैं।’

    हालांकि, आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर वेंकटेश प्रसाद ने काफी अटपटा जवाब दिया। वेंकटेश प्रसाद ने पहले तो आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर आकर बहस के ऑफर को ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, उन्हें इस मामले में आकाश चोपड़ा से बात नहीं करनी है।

    आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो उन्होंने केएल राहुल को सपोर्ट करने के लिए बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने सेना देशों में राहुल के आंकड़े पेश किए थे और उन्हें डिफेंड किया था। हालांकि , आकाश चोपड़ा के उस वीडियो को बकवास बताते हुए वेंकटेश प्रसाद नाराज हो गए थे।