venkatesh-prasad-slams-team-india-rahul-dravid-and-hardik-pandya-after-defeat-in-t20-series-india-vs-west-indies

Loading

नयी दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की है। इस सीरीज के हारते ही अब फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जमकर क्लास लगाई है। 

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्वीट्स करके टीम इंडिया, हार्दिक पंड्या और राहुल द्रविड़ की जमकर क्लास लगाई है। वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, ‘केवल 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई करने में असफल रहा था। यह देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन करता है और प्रक्रिया (process) की आड़ में इसे दबा दिया जाता है। वह भूख, आग गायब है और हम भ्रम में रहते हैं।’

वेंकटेश ने आगे कहा, ‘वे (द्रविड़ और हार्दिक) पराजय के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होने की जरूरत है। प्रक्रिया और ऐसे शब्दों का अब दुरुपयोग होता है। एमएस का यही मतलब था, दोस्तों अब बस इस शब्द का प्रयोग करें। चयन में भी कोई निरंतरता नहीं दिखाई दे रही है, बेतरतीब चीजें बहुत ज्यादा हो रही हैं।’

वेंकटेश ने आगे कहा , ‘भारत को अपने स्किल में सुधार करने की जरूरत है। उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता। यह महत्वपूर्ण है कि आप हां में हां मिलाने वाले लोगों की खोज में ना रहें और अंधे न बनें क्योंकि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखें।’

मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 12 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।