Virat Kohli completed his 47th ODI century, touching the 13,000-run mark in the 50-over format.

Loading

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नया कीर्तिमान कीर्तिमान रचा है। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की 77वीं एवं वनडे इंटरनेशनल की 47वीं सेंचुरी पूरी की। कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

विराट कोहली पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने सबसे कम पारी में 13000 रन पूरे किए है। कोहली ने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। इस पारी के दौरान कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 267 पारियों में 13 हजार रन पूरे कर लिए। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे।

वनडे में सबसे तेज 13,000 रन

विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा रिकी पोंट‍िंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ने भी वनडे में 13 हजार रन पूरे किए थे। ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज पोंटिंग ने 341वीं पारी में यह कीर्तिमान रचा था। वहीं कुमार संगकारा ने 363वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया था। जबकि, सनथ जयसूर्या ने 416वीं पारी में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की थी।

कोहली का ODI करियर 

व‍िराट ने अब तक 278 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें  57.62 के एवरेज से 13024 रन बनाए हैं। उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है और एवरेज  का रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान के ख‍िलाफ ही बनाया है। वे 47 शतक के साथ साथ 65 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

भारत ने दिया 357 रन का टारगेट 

बात करें आज के मैच की तो, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां दो विकेट पर 356 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 122 जबकि लोकेश राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 58 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाया।