virat-kohli-given-bio-bubble-break-by-bcci-leaves-for-home-before-third-t20i

Photo Credit-@imVkohli Twitter

    Loading

    नयी दिल्ली, बीसीसीआई (BCCI) ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय टीम के बायो बबल (Bio Bubble) mसे दस दिन का ब्रेक दे दिया है और वह कोलकाता (Kolkata) में वेस्टइंडीज (India vs West Indies 3rd T20) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए।

    पीटीआई ने शुक्रवार को ही बताया था कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे । वह 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे।

    बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है। बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।” (एजेंसी)