
नई दिल्ली: मौसम की वजह से WTC Final के पहले दिन का मैच रद्द करना पड़ा था, लेकिन आज यानी दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। यानि भारतीय टीम अब पहले बल्लेबाजी करेगी और रनों का पहाड़ बनाने की कोशिश करेगी।वहीं विराट कोहली इस मैच के शुरू होते ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपना बनाकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार कप्तानी वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली का बतौर कप्तान टेस्ट में यह 61वां मैच है। जिसकी वजह से उन्होंने धोनी (MS Dhoni) का भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। धोनी ने कप्तानी करते हुए भारत के लिए 60 टेस्ट खेलते थे। जिसमें से भारत ने 27 मैचों में जीत दर्ज करवाई, वहीं टीम को 18 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में इस टेस्ट मैच से पहले तक भारत की टीम को 36 टेस्ट मैचों में जीत मिली है और 14 टेस्ट में हार का चेहरा देखना पड़ा।
WTC फाइनल प्लेइंग इलेवन टीम
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट