virender-sehwag-on-gautam-gambhir-said-ego-and-hunger-for-power-and-barely-spare-genuine-time-for-people

Loading

नई दिल्ली: भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इस टीम के एलान के बाद भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सुर्ख़ियों में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया की जर्सी पर ‘भारत’ लिखवाने की बात कही। सहवाग के ट्वीट पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। इस बीच सहवाग ने एक यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लपेटे में लिया है।

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “मैं हमेशा से सोचता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद बनना चाहिए था।” यूजर के इस कमेंट पर जवाब देते हुए सहवाग ने कहा, “मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है। मेरा विचार है कि हर एंटरटेनर और खिलाड़ी को राजनीति में नहीं आना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए ही आते हैं। वह लोगों के लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाते हैं, कुछ इनसे हटकर भी हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कॉमेंट्री करना पसंद है और पार्ट टाइम एमपी बनने की मैं थोड़ी सी भी इच्छा नहीं रखता हूं।” 

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट के जरिए बीसीसीआई से कहा कि, ‘टीम इंडिया नहीं टीम भारत। इस वर्ल्ड कप में हम विराट, रोहित, बुमराह जड्डू के लिए चीयर करेंगे। तब हमारे दिल में भारत होना चाहिए और खिलाड़ी वो जर्सी पहनें जिसपर ‘भारत’ लिखा हो।’