WAHAB
Pic: Social Media

    Loading

    विनय कुमार

    पाकिस्तान के घातक फ़ास्ट बोलर वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने शुक्रवार, 20 जनवरी को जहूर अदम चौधरी स्टेडियम में Bangladesh Premier League-2023 (BPL 2023) में खेले गए एक मैच में T20 Cricket में एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में T20 Cricket में 400 विकेट का आंकड़ा पूरा किया और ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले बोलर बने। 

    गौरतलब है कि BPL 2023 में वहाब रियाज ने खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) की तरफ से खेलते हुए चटोग्राम चैलेंजर्स (Chittagong Challengers) के खिलाफ मैच 4 विकेट चटकाए और 400 विकेट के आंकड़े को छुआ।

    इसके साथ ही T20 Cricket में 400 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले छठवें गेंदबाज बन गए। इस मामले में 614 विकेट के साथ टॉप पर वेस्ट इंडीज़ के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)। Doosre पायदान पर 496 विकेट के साथ अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) हैं।

    नंबर 3 पर 474 विकेट के साथ सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं। उसके बाद 466 विकेट के साथ इमरान ताहिर (Imran Tahir) का नाम आता है। 5वें पायदान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं, जिन्होंने अब तक कुल 436 विकेट चटकाए हैं। और, पाकिस्तान के वहाब रियाज (Wahab Riyaz) 401 विकेट के साथ 6ठे पायदान पर पहुंच चुके हैं।

    ऐसा कमाल करने वाले वे पाकिस्तान के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ख़ास बात ये भी है कि T20 Cricket में 400 विकेट हासिल करने वाले वे दुनिया के दूसरे फ़ास्ट बोलर भी हैं।