wanindu-hasaranga-has-tested-positive-for-covid-19-srilanka-vs-australia-rcb-ipl-auction

श्रीलंका के मुख्य स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है।

    Loading

    नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू है। वहीं, इस सीरीज के तीसरे मैच से पहले श्रीलंका टीम (Sri Lanka) को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के मुख्य स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है। वहीं, वह अब आइसोलेशन में चले गए हैं।

    हाल ही में श्रीलंका बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वानिंदु हसारंगा का रैपिड एंटिजन टेस्ट हुआ था। इस टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल हसारंगा (Wanindu Hasaranga) कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और वह आइसोलेशन में रहेंगे।’

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी 20 सीरीज में श्रीलंका की टीम का कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीत लिए है। यह दोनों मैच कही रोमांचक थे। 

    बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और खींचा था। यह ऐसे खिलाड़ी है, जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी काफी माहिर हैं।

    हाल ही में बेंगलुरु में आईपीएल (IPL 2022 Mega Auction) का मेगा ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की जबरदस्त बोली लगी थी। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हसारंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वादु हसारंगा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था।