warner-and-pukowski-return-to-australia-team-before-third-test-against-india-burns-out

बर्न्स चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके हैं ।

Loading

मेलबर्न. भारत (India) के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिये डेविड वॉर्नर (David Warner) और विल पुकोवस्की (Will Pukowski) की आस्ट्रेलियाई टीम (Australia) में वापसी हुई है, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) को बाहर कर दिया गया है । बर्न्स चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके हैं ।

एडीलेड में उन्होंने आठ और नाबाद 51 रन बनाये थे जबकि मेलबर्न में वह 0 और 4 पर आउट हो गए थे । एडीलेड टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीता । ग्रोइन की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे वॉर्नर अब फिट हैं ।

वहीं दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के बाद पुकोवस्की भी अब सिडनी टेस्ट खेलने के लिये फिट हैं । आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा ,‘‘ जो बर्न्स को टीम से बाहर किया गया है जो ब्रिसबेन हीट्स के लिये खेलेंगे । वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे । डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की और सीन एबोट कल मेलबर्न में टीम से जुड़ेंगे ।” तीसरा टेस्ट सात जनवरी से शुरू होगा ।

आस्ट्रेलियाई टीम :
टिम पेन (कप्तान), सीन एबोट, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर ।