Was a bit nervous, but Rohit Sharma and Rahul Dravid calmed me Avesh Khan on T20I debut

भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

    Loading

    कोलकाता, तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (T20 International Match) में वह पदार्पण करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें सहज बनाये रखा। आवेश न (Avesh Khan) हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण पर प्रभावित नहीं कर पाये और उन्होंने चार ओवर में 42 रन दे दिये।

    भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। आवेश ने बीसीसीआई. टीवी पर प्रसारित किये गये वीडियो में अपने साथी वेंकटेश अय्यर से कहा, ‘‘थोड़ी घबराहट होना तय है। जब मुझे पता चला कि मैं पदार्पण करने जा रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जिस चीज के लिये मैंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह मुझे मिलने जा रही थी।”

    उन्होंने कहा, ‘‘रोहित भाई (रोहित शर्मा) ने मेरा समर्थन किया। राहुल सर (द्रविड़) ने मुझसे अपने पदार्पण मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिये कहा। यह दिन दोबारा नहीं आने वाला था और इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया।” अपना पहला लक्ष्य हासिल करने के बाद यह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अब लंबे समय तक भारत की तरफ से खेलना चाहता है।

    उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है। प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले और मेरा सपना आज (रविवार) पूरा हो गया। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने उस क्षण का आनंद लिया और हमने मैच भी जीता।” आवेश ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं।” (एजेंसी)