PIC: @windiescricket/Twitter
PIC: @windiescricket/Twitter

    Loading

    -विनय कुमार

    क्रिकेट वेस्ट इंडीज (Windies Cricket) ने भारत के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज IND vs WI ODI Series, 2022) के लिए टीम का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि, वेस्ट इंडीज की 6 से 20 फरवरी तक भारत दौरे पर  होगी और इस दरम्यान दोनों देशों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और T20 सीरीज खेली जाएगी।

    वनडे सीरीज टीम में वेस्ट इंडीज़ बोर्ड के सिलेक्टर्स ने अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach), मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज नक्रमा बोनर (Nkrumah Bonner) और वेस्ट इंडीज़ के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (Brandon King) को शामिल किया है।

    वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि केमार रोच (Kemar Roach) ने अब तक अपने करियर में 92 वनडे मैच खेले, जिसमें 124 विकेट चटकाए हैं। नक्रम बोनर ने 1 साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ ,(Bangladesh vs West Indies ODI) वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था । उन्होंने अब तक करियर में 3 ODI खेले हैं। जबकि ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने अब तक इस 4 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

    निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच वनडे सीरीज के मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको याद दिला दें कि ये मैच ICC ODI Super League का हिस्सा हैं और वेस्ट इंडीज के पास इसमें इस सीरीज में Top-7 में शामिल होने के लिए पॉइंट्स जोड़ने का बेहतरीन मौका होगा।

    वेस्ट इंडीज़ के इस ताजा भारत दौरे में दोनों देशों के बीच टी सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Cricket Stadium, Kolkata) में खेले जाएंगे।

    वेस्ट इंडीज ODI स्क्वॉड 

    कायरन पोलार्ड (Captain), फैबियन एलेन\नक्रमाह बोनेर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसिन, अल्ज़ारी जोसेफ ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर

    WI vs IND ODI Series-2022 का पूरा शेड्यूल

    • 6 फरवरी: पहला वनडे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
    • 9 फरवरी: दूसरा वनडे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
    • 11 फरवरी: तीसरा वनडेे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

    गौरतलब है कि, भारतीय टीम सिलेक्टर्स ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ ऑडी और T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) की  टीम में वापसी हुई है। वहींं, केएल राहुल (KL Rahul Vice Captain) होंगे। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और तेज़ गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भी टीम में शामिल किया गया है।