West Indies vs India 2nd Test Match Both teams will enter with this Playing-XI, know Head To Head statistics in Tests of both countries

Loading

आज गुरुवार की शाम भारतीय समयानुसार 7:30 बजे भारत और वेस्ट इंडीज के बीच Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad के मैदान में इस ताज़ा सीरीज का दूसरा और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन दो देशों के बीच 100वां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

WI vs IND Test Cricket Head To Head आंकड़े

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 99 मैच खेले गए हैं। जिसमें आंकड़े बताते हैं कि वेस्ट इंडीज़ का पलड़ा भारी रहा है। इस दरम्यान 30 मैचों में वेस्ट इंडीज ने जीत दर्ज़ की, तो भारत ने 23 मैचों में विजय तिरंगा फहराया। 46 मैच ड्रॉ रहे।आइए जानें WI vs IND 2nd Test Match, 2023 में दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

WI vs IND Possible Playing-XI

India की संभावित Playing 11

यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jayaswal), रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।

West Indies की संभावित Playing 11

क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, रेमैन रीफर, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्जारी जोसेफ।

-विनय कुमार