where-does-your-workload-management-go-while-playing-the-ipl-matches-sunil-gavaskar-scolded-team-india-players-t-20-world-cup

    Loading

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (India vs England) से 10 विकेट से हारने के बाद अब हर कोई भारतीय टीम (Team India) को आलोचना कर रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को छोड़कर हर कोई भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाखुश नज़र आ रहा है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की क्लास लगाई है। 

    टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम पर हर कोई बरस रहा है। वहीं, सुनील गावस्कर ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर रोहित शर्मा एंड कंपनी की जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने सवाल उठाया है कि, ‘यह वर्कलोड मैनेजमेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलते हुए कहां जाता है।’

    गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बदलाव होंगे, जब आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते, तो बदलाव तो होंगे ही। हमने वह देखा है कि जो न्यूजीलैंड के लिए टीम जा रही है, उसमें बदलाव हुए हैं। ये जो वर्कलोड-वर्कलोड मैनेजमेंट की बातें चलती हैं, कीर्ति और मदन ने सही कहा कि वह सिर्फ भारत के लिए खेलने के नाम पर होता है।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘आप आईपीएल खेलते हैं, पूरी सीजन खेलते हैं, वहां आप ट्रैवलिंग करते हैं, सिर्फ पिछला आईपीएल चार मैदानों पर हुआ, बाकी में तो आपको यहां से वहां जाना होता है। वहां आपको थकान नहीं होती? वहां आपको वर्कलोड नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, तो वर्कलोड होता है। वह भी तब जब आप नॉन ग्लैमरस देशों के दौरों पर जाते हैं। तब आपका वर्कलोड बनता है?’