IPL 2022 के ताज़ा सीज़न में किसके पास है फिलहाल ‘Purple Cap’, जानिए अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 10 गेंदबाज़

    Loading

    IPL 2022 के ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं। गौरतलब है कि T20 का फॉर्मेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन, कई मुकाबले ऐसे भी देखे गए हैं, जहां गेंदबाजों ने लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के नाकों चने चबवा दिए, और कई बार मैच का रुख ही पलट कर रख दिया।

    IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले के पास ‘Purple Cap’ होता है। और सीज़न के आखिरी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ ‘Purple Cap’ से सम्मानित किए जाते हैं। आइए नजर डालते हैं अब तक खेले गए कुल 11 मैचों में कौन से गेंदबाज ने कितने विकेट चटकाए हैं। 

    IPL 2022 के टॉप-10 विकेट टेकर गेंदबाज़

    1. उमेश कुमार (Umesh Yadav KKR):  Purple Cap Holder

    मैच  खेले: 3

    ओवर की बोलिंग: 12

    रन  दिए: 59

    विकेट चटकाए: 8

    इकॉनमी : 4.91

    बेस्ट परफॉर्मेंस: 23 रन देकर 4 विकेट

    2. राहुल चाहर (Rahul Chahar PBKS)

    मैच खेले: 3

    ओवर की बोलिंग: 12

    रन दिए:  60

    विकेट चटकाए: 6

    बेस्ट परफार्मेंस: 25 रन देकर 4 विकेट

    इकॉनमी : 5.00

    3. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal RR)

    मैच  खेले: 2

    ओवर की बोलिंग: 8

    रन दिए: 48

    विकेट चटकाए: 5

    इकॉनमी: 6

    बेस्ट परफार्मेंस: 22 रन देकर 3 विकेट

    4. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami GT)

    मैच खेले: 2

    ओवर की बोलिंग: 8

    रन दिए: 55

    विकेट चटकाए: 5

    इकॉनमी : 6.87

    बेस्ट पेस्ट परफॉर्मेंस: 25 रन देकर 3 विकेट

     5. टिम साउदी (Tim Southee KKR)

    मैच खेले: 2

    ओवर की बोलिंग: 8

    रन दिए: 56

    विकेट चटकाए: 5

    इकॉनमी: 7.00

    बेस्ट परफॉर्मेंस: 20 रन देकर 3 विकेट

    6. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga RCB)

    मैच खेले: 2

    ओवर की बोलिंग: 8

    रन दिए: 60

    विकेट चटकाए: 5

    इकॉनमी: 7.50

    बेस्ट परफॉर्मेंस: 20 रन देकर 4 विकेट

    7. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo CSK)

    मैच खेले: 6

    ओवर की बोलिंग: 11

    रन दिए: 87

    विकेट चटकाए: 5

    इकॉनमी: 7.90

    बेस्ट परफॉर्मेंस: 20 रन देकर 3 विकेट

    8. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav DC)

    मैच खेले: 2

    ओवर की बोलिंग: 8

    रन दिए: 50

    विकेट चटकाए: 4

    इकॉनमी: 6.25

    बेस्ट बोलिंग: 18 रन देकर 3 विकेट

    9. लौकी फर्ग्यूजन (Lockie Ferguson GT)

    मैच खेले: 2

    ओवर की बोलिंग: 8

    रन दिए: 52

    विकेट चटकाए: 4

    इकॉनमी: 6.50

    बेस्ट परफॉर्मेंस: 28 रन देकर 4 विकेट

    10. ड्वेन ब्रावो (Dwaine Pretorius CSK)

    मैच खेले: 2

    ओवर की बोलिंग: 8

    रन दिए: 61

    विकेट चटकाए: 4

    इकॉनमी: 7.62

    बेस्ट परफॉर्मेंस: 30 रन देकर 2 विकेट