
-विनय कुमार
आज शाम 7.30 बजे चेन्नई के एम ए चिदंबरम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। मैदान में CSK aur RR का आमना सामना होगा। लेकिन, आज का मुकाबला CSK के धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर का एक ख़ास दिन भी है।
आईपीएल का इतिहास बताता है कि MA Chidambaram Stadium Chennai में आज शाम खेला जाने वाला CSK vs RR मैच चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल का 200वां मैच है। ज़ाहिर है, आज के मुकाबले को जीतकर एक यादगार पल धोनी इतिहास में दर्ज कराना चाहेंगे। इस मैच में जीत के लिए टीम के धाकड़ ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तान एमएस धोनी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वे अपने कप्तान को CSK के 200वें मैच के मौके पर जीत का तोहफ़ा देना चाहेंगे।
जडेजा ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं क्या बोल सकता हूं। वे (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट के महारथीहैं। इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उम्मीद है कि टीम उनके नेतृत्व में चेपॉक मृनखेला जाने वाले मैच में जीत हासिल करेंगे। उम्मीद है कि हम जीतेंगे और हम कप्तान के तौर पर उनके 200वें (IPL) मैच की जीत उन्हें तोहफा देना चाहेंगे।”
गौरतलब है कि एमएस धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में CSK चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। MS Dhoni की कप्तानी में Chennai Super Kings, IPL 2010, IPL 2011, IPL 2018 और IPL 2021 की चैंपियन बनी। यही नहीं, अब तक खेले कुल 13 में से 11 सीज़न के अंतिम चार स्टेज में उनके नेतृत्व में टीम पहुंची। इनमें से 5 सीज़न में CSK रनर अप रही।