
नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आज 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां कंगारू टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन लगाए। इस दौरान नीदरलैंड के तेज़ गेंदाबाज़ बास डी लीडे (Bas de Leede) के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दरअसल, बास डी लीडे वनडे पारी में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिक लुईस को पीछे छोड़ चूके हैं। बास डी लीडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 11।50 की इकॉनमी से 115 रन खर्च किए। हालांकि इस दौरान वह 2 विकेट भी हासिल करने में कामयाब रहे। लेकिन, वे वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं।
Bas de Leede was taken apart by a Maxwell masterclass 😳#AUSvNED #CWC23 pic.twitter.com/Xes29dJy7l
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 25, 2023
इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिक लुईस के नाम था, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में 10 ओवर में 113 रन लुटाए थे। लेकिन, अब ये शर्मनाक रिकॉर्ड नीदरलैंड ने बास डी लीडे ने नाम दर्ज हो गया है।
वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा खर्चने वाले गेंदबाज़
- 2/115 (10 ओवर)- बास डी लीडे (एनईडी) बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 0/113 (10 ओवर)- मिक लुईस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 0/113 (10 ओवर)- एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 0/110 (10 ओवर)- वहाब रियाज (पाकिस्तान) बनाम इंग्लैंड
- 0/110 (9 ओवर)- राशिद खान (अफगानिस्तान) बनाम इंग्लैंड
बता दें कि, नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा, जो वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने महज़ 40 गेंदों में सेंचुरी बनाई।