
नई दिल्लीः विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया (World Cup 2023 IND vs AUS) के बीच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आगाज हो चूका है। मोहाली के पहले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। 3 मुकाबलों में भारत ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। दोनों प्रतिद्वंदी टीमों में अगला मैच अब 24 सितंबर को इंदौर में खेला जीएगा।
मोहाली की पिच तो भारत के लिए अच्छी साबित हुई अब आइए जाने इंदौर के पिच का हाल
इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium, Indore) के बल्लेबाजों के हित में रहा है। इस मैदान पर रन आसानी से बनाए जा सकते हैं। भारतीय टीम ने अपने आखिरी मैच में इस मैदान पर कुल 385 रन बनाए है। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पिच ने शतक पूरा करने में मदद की थी। कल के मुकाबले में अगर बारिश आई तो गेंदबाजों की भी चांदी होगी। शुरूआती लिहाज से यह पिच (Pitch) गेंदबाज बल्लेबाज के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट और एडम ज़म्पा