
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने मिल रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन फॉर्म है। टीम ने अपने शुरुआती चारों मैचों में जीत हासिल की है। भारत का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला गया था, जिसे भारत ने महज 42वें ओवर 7 विकेट से जीत लिया था। इस मैच के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कप्तान रोहित शर्मा का एक छोटा इंटरव्यू लिया, जिसमें रोहित ने बताया कि उनके टीम में बड़े मैच विनर खिलाड़ी कौन है।
शुभमम गिल ने रोहित शर्मा से पूछा कि, शार्दुल भाई केएल भाई की जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने वाले थे, फिर आपने वो फैसला क्यों बदला, लोग शार्दुल भाई की बल्लेबाजी देखना चाहते हैं? जिसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “वो फैसला बदलना पड़ा, क्योंकि जिस बॉल पर सोचा कि शार्दुल को भेजना है, उसी बॉल पर श्रेयस अय्यर आउट हो गया, और उसी बॉल पर मैंने बोला था कि शार्दुल तू जाएगा, लेकिन फिर श्रेयस के आउट होने के बाद केएल को भेजना पड़ा।” शुभमन गिल ने आगे कहा कि सभी लोग शार्दुल की बैटिंग देखना चाहते हैं तो, रोहित ने कहा कि “मिलेगा, मिलेगा वो बड़े मैच का प्लेयर है।”
Dressing room banter 😉
Shardul Thakur's potential batting promotion 👌
Mohd. Siraj's celebration 😎Presenting post-match shenanigans ft. Shubman Gill 👌👌 – By @28anand
WATCH 🎥🔽 #CWC23 | #TeamIndia | #INDvBANhttps://t.co/Uzq6h9VLYs
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
इसके बाद गिल ने जब इस इंटरव्यू में रोहित से बांग्लादेश के खिलाफ उनके आउट होने के बारे में भी पूछा। गिल ने रोहित से पूछा आपको आउट होकर कैसा लगा, गुस्सा नहीं आया आपको, और आपने ऊपर क्यों नहीं मारा वो शॉट? इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि, “गुस्सा क्यों आएगा, गुस्सा क्यों होना चाहिए यार, हां, वो मैंने गलत कर दिया, मुझे ऊपर मारना चाहिए था।”
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा चौके और छक्कों की बरसात कर रहे थे, लेकिन तभी अपना पसंदीदा पुल शॉट लगाते हुए वह बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर को कैच दे बैठे, और आउट हो गए। उस समय रोहित अर्धशतक के बहुत करीब 48 रन पर खेल रहे थे। हालांकि, इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई।