
नई दिल्ली: भारत का विश्व कप (World Cup 2023) में अगला मुकाबला इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ होना है। यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में होने वाला है। इतना ही नहीं, स्टेडियम में इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) पहली बार वनडे मैच खेलते दिखाई देंगे। हालांकि, रोहित और राहुल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 खेल चुके हैं। इस मैच में रोहित शानदार शतक लगाया था, जबकि राहुल ने तेज अर्धशतक लगाया था। मगर अब तक कोहली ने इकाना में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
10 खिलाड़ी इकाना में खेलेंगे पहली बार
उनके अलावा हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्र अश्विन भी पहली बार इकाना में अपना वनडे मैच खेलेंगे। यानी 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इकाना में पहली बार वनडे खेलते दिखाई दे सकते हैं। जबकि शुभमन गिल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज यहां पहले वनडे मैच खेल चुके हैं।
तीन दिन प्रैक्टिस
वहीं 25 अक्टूबर को टीम इंडिया लखनऊ पहुंचेगी। टीम यहां 26, 27 और 28 अक्टूबर को प्रैक्टिस करेगी। हालांकि भारत की तुलना में इंग्लैंड की टीम को यहां प्रैक्टिस करने का कम मौका मिलेगा। यहां इंग्लैंड की टीम 28 अक्टूबर को प्रैक्टिस कर पाएगी।
पिच को लेकर उठे कई सवाल
जानकारी के लिए बता दें कि, इकाना की पिच को लेकर शुरू से ही कई सवाल उठते हुए आए हैं। यह पिच बल्लेबाजों के लिए एक रहस्यमयी पिच मानी जाती है। यहां तक कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जब T-20 मैच खेला था, तो पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा था। मैच के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और तत्कालीन कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर सवाल खड़ा किया था।