
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 368 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है। ऐसे में टीम को एक बेहतरीन पारी की आवश्यकता है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में इस इस स्टेडियम में जब की पाक टीम कुछ अच्छा कर रही वैसे ही मैदान पर पाकिस्तानी गाने भी चलाए जा रहे हैं।
दरअसल, वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला गया मैच पाकिस्तान हार गई थी। भारत के साथ उनका मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच समेत कई लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि मैच के दौरान पाकिस्तान के लिए उनका राष्ट्रीय गीत दिल-दिल पाकिस्तान एक बार भी नहीं बजाया गया। जिसकी वजह से प्लेयर्स के प्रदर्शन पर भी पड़ा।
ऐसे में अब अब बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का चौथा वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाक के राष्ट्र गीत बजाए जा रहे हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि, क्या अब पाकिस्तान टीम यह मुकाबला जीत सकती है? हालांकि, इस समय पाकिस्तान की बल्लेबाजी जारी है।
मुकाबले की बता करें तो, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए हैं। इस पारी में डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की एक शानदार पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने भी शतक जड़ा। वहीं पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट अपने नाम किया।