wtc-2023-final-matthew-hayden-says-about-team-india-performance-against-australia

Loading

नयी दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) मैच के दूसरे दिन भारत को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस मैच की पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) के सामने 469 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। वहीं, भारतीय टीम की शुरुआत ही कुछ खास अच्छी नहीं रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर केवल 151 रन बना सकी। 

भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) काफी निराश हो गए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पर्याप्त ऊर्जा के साथ नहीं खेल रही थी। क्रिकेट ट्रैकर की एक खबर के मुताबिक हेडन ने कहा, “कल भारतीय टीम पर्याप्त ऊर्जा के साथ नहीं खेल रही थी। जब ऑस्ट्रेलिया हावी था, तो वे प्रेशर में थे।” 

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच 285 रनों की साझेदारी हुई थी। इस दौरान रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से बैकफुट पर थी। भारतीय गेंदबाज मैच के पहले दिन इस जोड़ी को आउट नहीं कर पाए थे। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम की हालत खरब रही है। 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। शुभमन गिल 13 रन और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी 14 रन बनाकर चलते बने। जडेजा ने 48 रन बनाए। आज इस मैच के तीसरे दिन अब भारत को अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत से उम्मीदे हैं। भरत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।