Image: ICC/Twitter
Image: ICC/Twitter

    Loading

    साउथम्पटन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2021) के सोमवार को चौथे दिन के खेल की शुरुआत में बारिश के कारण विलंब हुआ। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में भी मैदान गीला होने के कारण विलंब हुआ था और खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था। 

    न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए है। पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण लगातार व्यवधान के बीच 64.4 ओवर ही फेंके जा सके।

    मैच में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर का खेल हो पाया है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी भरपाई के लिए रिजर्व दिन का इस्तेमाल करेगा। (एजेंसी)