
मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ओवल की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्पिनरों के लिए अनुकूल है। जिसके वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगा। आपको पता हो कि भारत के पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दो शानदार स्पिनर हैं।
मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि पिच को देखते हुए भारत फायदे में दिखता है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम खुश होगी कि वह ओवल में खेलने जा रही है। ओवल की पिच की प्रकृति इस तरह से है कि वह मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद पहुंचाती है। इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।’
#WATCH | Ahead of ICC #WorldTestChampionship final, where India will take on Australia, cricket legend Sachin Tendulkar says, "…Indian team would not have forgotten that the last time they played there (The Oval), they had a superb outing there. They won the game & good… pic.twitter.com/wbGfoj0ZOJ
— ANI (@ANI) June 6, 2023
तेंदुलकर ने अपनी वेबसाइट 100 एमबी स्पोर्ट्स से कहा,‘ इसके लिए जरूरी नहीं है कि हमेशा टर्निंग विकेट की ही जरूरत पड़े। कभी-कभी स्पिनर पिच से मिल रही उछाल का भी फायदा उठाते हैं। उन्हें बादल छाए रहने की परिस्थितियों में भी पिच से मदद मिल सकती है तथा काफी कुछ गेंद के चमकदार हिस्से पर निर्भर करता है। इन सब कारणों से ओवल भारत के लिए अच्छा स्थान है।’
सचिन तेंदुलकर ने कहा,‘ निश्चित तौर पर। जब आपके पास इस तरह की अच्छी यादें हों तो वे आपके साथ बनी रहती हैं। भारतीय टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार उसने यहां शानदार परिणाम हासिल किया था। उन्होंने मैच जीता था और जैसे मैंने कहा कि अच्छी यादें लंबे समय तक आपके साथ बनी रहती हैं।’
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ओवल में 157 रन से जीत हासिल की थी। जिस पर बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि उसमें से जुड़ी अच्छी यादें भारत के काम आएंगी। वहीं, इसी मैदान में आस्ट्रेलिया को 2019 में खेले गए एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड से 135 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जिस पर भी बोलते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है। उन्होंने कहा,‘ हार को पचाने में थोड़ा समय लगता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छी और बेहद संतुलित है। उसकी टीम में अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है।’