Yuvaraj Singh's arms still have the same power, his bat again spoke against England, reminded of the 2007 T20 World Cup

    Loading

    -विनय कुमार

    Road Safety World Series T20 2022 में खेले गए England Legends vs India Legends मुकाबले में जमकर बोले भारत के महारथियों के बल्ले। कप्तान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 200 की स्ट्राइक रेट से 20 बॉल में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रनों की आतिशी पारी खेली। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का बल्ला भी गरजा और उनकी बल्लेबाजी के पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दीं। 

    इस मैच को बारिश की वजह से 5 ओवर कम खेलाया गया। निर्धारित 15 ओवर के मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए और इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन, England की टीम 15 ओवर में 130 रन ही बना पाई और 40 रनों से हार गई। इस मैच में युवराज सिंह ने 15 गेंदों में 3 जानदार छक्के और 2 शानदार चौके की मदद से 31 रन बनाए। 

    आपको याद दिला दें कि, ICC T20 World Cup -2007 में IND vs ENG मैच में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) की गेंदबाज़ी में 6 गेंदों में 6 छक्के ठोके थे। अब करीब 15 साल बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में युवराज ने इंग्लैंड को पुरानी याद दिला दी।