Eoin Morgan Birthday

    Loading

    इंग्लैंड (England Captain) के महान कप्तानों में से एक है इयोन मोर्गन (Eoin Morgan Birthday), जिनका आज यानी 10 सितंबर को जन्मदिन है।  इयोन मोर्गन ने अपने देश को लगभग चार दशक के बाद वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब दिलाया है। साल 2019 में इंग्लैंड लंबे इंतज़ार के बाद इयोन मोर्गन की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो पाया। 

    आयरलैंड हुआ था जन्म

    मोर्गन का जन्म आज ही के दिन 1986 में आयरलैंड के डबलिन में हुआ था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड से की थी, उन्होंने आयरलैंड की ओर से 2006 में डेब्यू किया था। उसके बाद वह इंग्लैंड शिफ्ट हो गए। बाद में साल 2009 में उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 

    दो देशों के लिए लगाया शतक 

    मोर्गन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दो देशों की ओर से शतक जड़ा है। वहीं मोर्गन इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच में 99 रनों पर आउट होने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर भी हैं। 2006 में आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए वह स्कॉटलैंड के खिलाफ 99 रन बनाकर रन आउट हुए थे। 

    वर्ल्ड कप किया अपने नाम 

    मोर्गन को 2015 वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले एलिस्टेयर कुक की जगह इंग्लैंड टीम का कप्तान चुना गया था। ये वर्ल्ड कप इंग्लिश टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन उसके बाद मोर्गन की कप्तानी में लंबे इंतज़ार के बाद इंग्लैंड ने वनडे में शानदार प्रदर्शन दिखाया और 2019 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया। 

    शानदार परफॉरमेंस 

    आपको बता दें कि मॉर्गन ने 246 वनडे में 39.73 की औसत से 7,701 रन बनाए है। इसमें 14 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है। वहीं मॉर्गन के नाम 107 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 28.8 की औसत से 2360 रन दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 30.43 की औसत से 700 रन बनाए हैं।