19 th Asian Games Sunil Chhetri's goal from the penalty guide India to register their first win against bangladesh

Loading

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम ने 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में अपनी पहली जीत दर्ज की है। सुनील छेत्री के पेनाल्टी गोल की मदद से भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया। हांग्जो के जियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में  गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारत के कप्तान ने 85वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला और बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 की जीत दर्ज कर भारत की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है। 

मंगलवार को मेजबान चीन से मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किये जिसमें टीम के 39 वर्ष के अनुभवी फुटबॉलर छेत्री द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा। बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगायी लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाये गये शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया। बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी प्रदान की गयी जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया।      

छेत्री से जब मैच की थकान से उबरने के लिए मिले कम समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पहली चीज जाकर आराम करूंगा। यह आसान नहीं रहा। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है। पांच दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं है। अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा। ”

भारत को फ्री किक पर गोल करने का शानदार मौका मिला था जब गुरकीरत सिंह को बांग्लादेश बॉक्स के पास ‘फाउल’ किया गया।सैमुअल किन्शी ने छेत्री से सलाह के बाद फ्री-किक ली लेकिन उनका बायें कॉर्नर से लगा शॉट बांग्लादेश के गोलकीपर ने बचा लिया। 

पहला हाफ गोलरहित रहा जिसमें भारत को गोल करने का एक और मौका मिला था लेकिन राहुल केपी बॉक्स के अंदर क्रास का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सके और यह शॉट दिशा भटक गया। भारत ने मैच में तीन बदलाव किये। पिछले मैच में गुरमीत सिंह को पीला कार्ड मिला था जिससे उनकी जगह धीरज सिंह को उतारा गया। रहीम अली के स्थान पर रोहित दानू और सुमित राठी की जगह पर चिंग्लेनसेना सिंह खेले। 

भारत के अगला मुकाबला म्यांमार के साथ खेला जाएगा। वही, भारत को अगले राउंड में जाने के लिए म्यांमार को शिकस्त देनी पड़ेगी। (भाषा इनपुट के साथ)