t20-world-cup-2022-prize-money-in-comparison-of-football-world-cup-there-is-also-a-difference-of-7-crores-from-ipl

    Loading

    नयी दिल्ली: अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022)  का आगाज होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी। इसमें 8 टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। 

    वहीं, इस सुपर 12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है। हाल ही में आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानी कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, फ़ाइनल में हारने वाली टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि, फुटबॉल वर्ल्ड कप सामने टी20 वर्ल्ड कप की ये प्राइज मनी एकदम मामूली है।

    जी हां, इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का भी आयोजन किया गया है। 13 नवंबर को मेलबर्न में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है। इसके बाद 23 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। फीफा वर्ल्ड कप का  फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। खास बात यह है कि, क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर यानी 13 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं, फुटबॉल वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर यानि 367 करोड़ रुपए से भी ज्यादा  है।

    इतना ही नहीं वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, फुटबॉल फाइनल हारने वाली टीम को 261 करोड़ रुपए मिलेंगे। 

    • T20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 45.71 करोड़
    • FIFA वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 3592 करोड़