
नई दिल्ली: फुटबॉल जगत के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इन दिनों परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। इस साल फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) होने वाला है। वर्ल्ड कप से पहले रोनाल्डो अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Dance Video)का एक वीडियो वायरल हुए है। इस वीडियो में वह छुट्टियों का मजा उठाते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में रोनाल्डो के साथ उनका परिवार भी डांस करती दिख रही है।
View this post on Instagram
इनदिनों रोनाल्डो स्पेन के मजोरका शहर में गर्मियों की छुट्टियां मना रहे हैं। रोनाल्डो के साथ वीडियो में उनकी पार्टनर जॉर्जिना (Georgina Rodríguez) और दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं। रोनाल्ड ने टिक टॉक के लिए यह वीडियो बनाया, जिसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। इस वीडियो में परिवार संग बारिश में डांस कर रहे हैं। अब रोनाल्डो का डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि, रोनाल्डो 27 जून को अपने इंग्लिश क्लब के साथ जुड़ सकते हैं। रोनाल्डो इस साल अपने देश पुर्तगाल की तरफ से फीफा वर्ल्ड कप में उतरेंगे। यह फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कतर में 22 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा।