युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप श्रेणी के आधार पर आयोजित होंगी : एआईएफएफ

Loading

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की प्रतियोगिता समिति ने शुक्रवार को सभी युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (Youth National Championship) के लिए श्रेणी (टीयर) आधारित प्रणाली शुरू करने की सिफारिश करने का फैसला किया ताकि इनमें और अधिक प्रतिस्पर्धा लायी जा सके।

अनिलकुमार प्रभाकर (केरल) की अध्यक्षता वाली एआईएफएफ की टूर्नामेंट समिति ने देश में विभिन्न घरेलू टूर्नामेंट के आगे के आयोजन पर वर्चुअली चर्चा की।

नयी प्रणाली के अंतर्गत समिति ने सिफारिश की कि सभी युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप पिछले टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर मौजूदा सत्र से दो ‘टीयर’ की होंगी। एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘टीयर एक में 16 टीमें होंगी और बाकी की टीमें टीयर दो में होंगी।” (एजेंसी)