Harbhajan singh statment on KL Rahul's position in World Cup 2023 IND vs AUS ODI Series

Loading

नई दिल्लीः आज वर्ल्ड कप (World Cup 2023 ) के आगामी वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI Series) का पहला वनडे मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम (IS Bindra Stadium, Mohali) में खेला जाएगा। इस सीरीज में खिलाड़ियों के क्रमांक पर हाल हीं में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी राय दी है। उन्होंने केएल राहुल को किस नंबर पर रखना चाहिए इस बात पर अपने विचारों को साझा किया हैं। 

दरअसल एशिया कप में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने कुल 106 गेंदों में 111 रन बनाकर काबिले तारीफ कम बैक किया था। उस वक़्त उन्हें नंबर 4 पर खेलने का मौका मिला था और अब हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप में इसी क्रम को बरकरार रखने पर जोर दिया है।  यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए हरभजन सिंह ने अपनी बात कही । 

हरभजन सिंह ने केएल राहुल के नंबर पर कही ये बात 

हरभजन सिंह ने वनडे सीरीज के विषय में कहा कि, ” मुझे लगता है कि, नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर अच्छी बल्‍लेबाजी कर सकते है। हम उन्हें नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद नहीं करेंगे। एशिया कप में केएल राहुल ने चौथे स्थान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैं नहीं चाहता उनके कर्म से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ होनी चाहिए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आजमाने के चक्कर में राहुल के स्थान को नंबर 5 पर हमें नहीं घटाना चाहिए। लेकिन हां, राहुल को नंबर 3 और श्रेयस को नंबर 4 पर जरूर रखा जा सकता है।”

इस टूर्नमेंट में खिलाड़ियों के चुनाव पर भी हरभजन सिंह ने अपनी बात रखी और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को तरजीह मिलने पर उन्होंने अपनी राय दी। उन्होंने इस बारे में कहा कि, ” भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक का चुनाव करना चाहिए।” सुंदर के हित में उन्होंने कहा कि, ” ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें खेलने के लिए बुलाया था लेकिन, फाइनल मुकाबले में सूंदर को कुछ करने का मौका ही नहीं मिल सका। मेरे विचार में वनडे में वे आठवें क्रम पर खेल सकते हैं। “

शानदार रहेगा वर्ल्ड कप का आगाज  

हरभजन सिंह का मानना है कि, यह सीरीज एशिया कप (Asia Cup) की तुलना में बेहतर रहेगी क्योंकि दोनों टीमें में एक से एक बढ़कर खिलाड़ी शामिल है। दोनों टीमों में काटे की टक्कर होने का कारण यही होगा की प्रतिद्वंदी टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में यह सीरीज कठीन हो सकती है। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया में होंगे 3 मुकाबले 

बता दें कि, आज मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला होगा। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर में खेला जीएगा। वहीं तीसरा मुकाबला राजकोट में 27 सितंबर को होगा।